Advertisiment 2:

Breaking News

NSE revised the lot size of major index derivatives,effective from October 28

एनएसई ने हाल ही में प्रमुख इंडेक्स डेरिवेटिव्स के लॉट साइज में बदलाव किया है — इस आर्टिकल के जरीये हम एनएसई ने निफ्टी 50, बैंकनिफाई, फिननिफ्टी मिडकैपनिफ्टी के एफएनओ कॉन्ट्रैक्ट लॉट साइज में जो बदलाव किया है उसकी माहिती आपको देंगे।


नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने कुछ प्रमुख सूचकांकों (Indices) के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स के मार्केट लॉट साइज में संशोधन की घोषणा की है। यह बदलाव सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के दिशानिर्देशों के अनुसार किया गया है, जो समय-समय पर लॉट साइज की समीक्षा करने को कहता है। नया संशोधित लॉट साइज 28 अक्टूबर 2025 से प्रभावी होगा।

एनएसई द्वारा जारी सर्कुलर के अनुसार, निम्नलिखित इंडेक्स डेरिवेटिव्स के लॉट साइज में परिवर्तन किया गया है:


  • निफ्टी 50 (Nifty 50) का लॉट साइज 75 से घटाकर 65 किया गया है।
  • बैंक निफ्टी (Bank Nifty) का लॉट साइज 35 से घटाकर 30 किया गया है।
  • निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज (Nifty Financial Services) का लॉट साइज 65 से घटाकर 60 कर दिया गया है।
  • निफ्टी मिडकैप सेलेक्ट (Nifty Midcap Select) का लॉट साइज 140 से घटाकर 120 किया गया है।
  • वहीं, निफ्टी नेक्स्ट 50 (Nifty Next 50) का लॉट साइज जैसा है वैसा ही रहेगा — 25 पर अपरिवर्तित।
एनएसई ने बताया कि इन संशोधित लॉट साइज की गणना सितंबर 2025 के दौरान संबंधित सूचकांकों के औसत समापन मूल्य (Average Closing Price) के आधार पर की गई है।

  • नए लॉट साइज का अनुप्रयोग जनवरी 2026 की एक्सपायरी से शुरू होने वाले साप्ताहिक (Weekly) और मासिक (Monthly) कॉन्ट्रैक्ट्स पर होगा।
  • वहीं, मौजूदा त्रैमासिक (Quarterly) और अर्धवार्षिक (Half-Yearly) कॉन्ट्रैक्ट्स के लिए यह बदलाव 30 दिसंबर 2025 से लागू होगा।
  • निचे दिए गए पिक्चर में में संशोधित लॉट साइज की जानकारी दी गई है  (Image credit to : Ai image   )

कोई टिप्पणी नहीं