Advertisiment 2:

Breaking News

RBI Repo Rate News Update

आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी(एमपीसी)) की पहली बैठक सोमवार 07 अक्टूबर से शुरू हुई थी। एमपीसी के अध्यक्ष आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास आज बुधवार 09 अक्टूबर 2024 को निर्णयों की घोषणा की गई।

आरबीआई  एमपीसी की मीटिंग हर दो महीने पर होती है जिसमें  एमपीसी कमेटी के सदस्य महंगाई से जुड़े मुद्दे और बदलाव पर चर्चा विचार करतेएमपीसी कमेटी में तीन नये सभ्‍यो को नियुक्‍त  किये गये   है 

आरबीआई की एमपीएससी समिति ने लगातार 10वीं बार रेपो रेट 6.5% यथावत रखने का एलान किया गया हैआरबीआई की एमपीसी कमेटी ने रेपो रेट में कटौती का फैसला नहीं किया हैइस फैसले के चलते ब्याज दर 6.5% यथावत रहेगी.मतलब नागरिको के होम लोन की ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं होगा।हाल ही में अमेरिका के केंद्रीय बैंक ने रेपो रेट में 0.5% की कटौती की थी, लेकिन एमपीसी ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया।

रेपो रेट वो रेट है जिसमें देश का केंद्रीय बैंक धन की कमी होने की स्थिति में वाणिज्य बैंकों को उधार लोन देता हैउसका डायरेक्ट कनेक्शन ग्राहक के लोन से होता है।रेपो रेट बढ़ाने से लोन की ईएमआई बढ़ती है ,रेपो रेट कम होने से ईएमआई कम होती है

आरबीआई ने यूपीआई लाइट वॉलेट की लिमिट 2000 से बड़ा कर 5000 कर दी है

एनबीएफसी के फ्लोटिंग लोन प्रति आरबीआई ने कहा कि फ्लोटिंग रेट के लोन पर प्री पेमेंट चार्ज नहीं होना चाहिए ।मतलब छोटे और मध्यम कारोबार को देने वाली फ्लोटिंग रेट टर्म लोन पर बैंक या एनएफबीसी फौजदारी चार्ज या प्री पेमेंट पैनल्टी नहीं लगाएगी।

गवर्नर शक्तिकांत दास द्वारा जीडीपी वृद्धि दर अनुमान

(1) वित्त वर्ष 2025 -7.2%

(2) दूसरी तिमाही - 7.0 %

(3) तीसरी तिमाही - 7.4% 

(4) चौथी तिमाही - 7.4 % और

(5) वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही - 7.3%

रेपो रेट यथावत रहने की वजह से शेयर बाजार पर भी इसका असर देखने को मिला इस वजह से सेंसेक्स 400-500,बैंक निफ्टी में 500 पॉइंट और निफ्टी में 150-200 अंक की बढ़त देखने को मिली हाला कि वो बात अलग है कि ये तेजी पूरे दिन टिक नहीं पाई 


कोई टिप्पणी नहीं