Advertisiment 2:

Breaking News

India Vs Australia 1st Test match scorecard update at end of Day 2

भारत राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट टीम के बीच का पहला मैच  22, नवंबर 2024 शुक्रवार से  पर्थ (ऑप्टस क्रिकेट ग्राउंड के नाम से जाना जाता है) क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है।  इंडिया टीम  ने पहले टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया था।भारत की कप्तानी जसप्रीत बुमराह और ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी पैट कमिंस ने की थी।

पहले दिन के अंत तक टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 49.4 ओवर में 150 रन बनाकर ऑल आउट  हो गई थी।जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में 7 विकेट गवाकर ने 27 ओवर में 67 रन बनाये थे।ऑस्ट्रेलिया की और से एलेक्स कैरी 19रन और स्टार्क 6 रन पर खेल रहे थे।

दूसरे दिन अपनी बल्लेबाजी जारी रखते हुए उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम के हाथ में 3 विकेट थे लेकिन वो भी आज ज्यादा देर पर टिक नहीं पाई और पूरी  टीम आज 110 रन पर ऑलआउट हो गई।ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्टार्क ने 26, एलेक्स कैरी ने 21 और ट्रैविस हेड ने 11 रन बनाए।भारत की ओर से बुमराह ने 5, हर्षित राणा ने 3 और सिराज ने 2 और विकेट लिया।

दूसरे दिन की दूसरी पारी में भारत टीम की बल्लेबाजी काफी अच्छी रही। टीम इंडिया ने टेस्ट मैच के दूसरे दिन के अंत तक 57 ओवर में बिना विकेट गवाए 172 रन बनाए।टीम इंडिया की ओर से यशस्वी जायसवाल 90 रन पर और केएल राहुल 62 रन बनाकर खेल रहे है।

पहले दिन के अंत में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का स्कोरकार्ड: 

>पहली पारी 

(1)भारत - 150/10(49.4 ओवर)

(2)ऑस्ट्रेलिया - 104/10(51.2 ओवर)

>>भारत 46 रन से आगे

दूसरे दिन के अंत में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का स्कोरकार्ड: 

>दूसरी पारी

(1)भारत   - 172/0(57 ओवर)

(2)ऑस्ट्रेलिया - अभी बल्लेबाजी बाकी

>>भारत 218 रन से आगे

भारतीय टीम : देवदत्त पड्डिकल,विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल,नीतीशकुमार रेड्डी,वाशिंगटन सुंदर,केएल राहुल (विकेटकीपर),ऋषभ पंत (विकेटकीपर),ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), हर्षित राणा,जसप्रीत बुमराह ,मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया टीम: स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मिशेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), जोश हेज़लवुड, नाथन लायन, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क


कोई टिप्पणी नहीं