Direct To Cell satellite technology launches by Elon Musk's Starlink which provides Mobile Calling & Text message without SIM card
अमेरिका में मशहूर बिजनेस एलन मस्क किसी न किसी वजह से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं।अमेरिका में एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक ने एक नई तकनीक लॉन्च की है.एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक ने डायरेक्ट टू सेल (डीटीसी) नाम की नई टेक्नोलॉजी लॉन्च की है।
डीटीसी टेक्नोलॉजी क्या है?
डीटीसी: स्टारलिंक की डायरेक्ट टू सेल सेवा को पहली बार 2, जनवरी 2024 को लॉन्च किया गया था।डायरेक्ट टू सेल ऐसी सैटेलाइट इंटरनेट सेवा तकनीक है जिसमें आप स्मार्टफोन को सीधे सैटेलाइट से जोड़ने की अनुमति देते हैं.स्टारलिंक की डायरेक्ट टू सेल सेवा में उपयोग किए जाने वाले सैटेलाइट में ईनोडेब(eNodeb) मॉडम होते हैं जो मोबाइल फोन के टावर की तरह काम करते हैं।ये सैटेलाइट मोबाइल फोन में डायरेक्ट सिग्नल भेजता है और जिसकी मदद से यूजर को कनेक्टिविटी में मदद मिलेगी..स्टारलिंक की ये सैटेलाइट टेक्नोलॉजी ऐसी है जिसकी मदद से यूजर बिना सिम कार्ड के टेक्स्ट मैसेज और कॉलिंग कर सकता है।इसके लिए आपको मोबाइल में कोई सॉफ्टवेयर या हार्डवेयर की जरूरत नहीं है नहीं है
स्टारलिंक की ये सर्विस दूसरो से किस तरह अलग है?
दअरसल ये एक उन्नत संचार प्रणाली है जिसमें आपके मोबाइल को डायरेक्ट सैटेलाइट से कनेक्ट किया जाता है.इसका इस्तेमाल करके आप बिना सिम कार्ड के दूसरे यूजर को मोबाइल टेक्स्ट मैसेज और कॉलिंग कर सकते हैं।टेक्नोलॉजी का उपयोग करके आनेवाले समय में करोडो मोबाइल को डायरेक्ट सैटेलाइट से कनेक्ट किया जाएगा.
फ़िलहाल इसमे कॉलिंग और टेक्स्ट मैसेज दो सर्विस उपलब्ध है लेकिन एलोन मस्क दूसरे देश में टेलीकॉम कंपनी से साजेदारी की है जिसे भविष्य में मोबाइल यूजर को इंटरनेट की सर्विस मिल सकती है.अगर ऐसा होता है तो मोबाइल यूजर को नए समय में स्टारलिंक की यह टेक्नोलॉजी की मदद से 250Mbps -350 Mbps इंटरनेट स्पीड मिलेगी.
कोई टिप्पणी नहीं