Mohammed Siraj breaks Shoaib Akhtar's Fastest ball record in IND Vs AUS 2nd Test?
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड ओवल ग्राउंड पर खेला जा रहा है।टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहली बैटिंग करने का फैसला किया। लेकिन मिशेल स्टार्क और दूसरे कंगारू टीम के बॉलर की तेज गेंदबाजी के सामने पूरी टीम 180 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।ऑस्ट्रेलिया टीम ने एक विकेट के नुक्सान पर 85 रन बनाए।भारत की और से बुमराह के सिवा किसी को 1 भी विकेट नहीं मिला।
भले ही भारतीय टीम की बॉलिंग और बैटिंग फिक्की रही हो लेकिन सबके बीच मोहम्मद सिराज ने अपनी गेंदबाजी की वजह से सबका ध्यान अपनी और केन्द्रित किया।मोहम्मद सिराज ने पहली पारी के 24 वे ओवर में 1 गेंद फेकी जिसकी स्पीड 181.6 किमी प्रति घंटा बताई जा रही है।और ऐसा करके वो दुनिया के सबसे तेज बॉल फेकनेवाले बॉलर बन गए। लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है वो आगे देखते हैं।
दरसल स्पीडोमीटर में हुई कोई तकनीकी समस्या की वजह से इस बॉल की रफ़्तार को 181.6 किमी/घंटा दिखाया गया जिसके बाद में तुरन्त ब्रॉडकास्ट विभाग ने ठीक भी कर दिया लेकिन कुछ फैन्स ने तब तक 181.6 किमी/घंटा स्पीड वाली बॉल की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी जो जमकर वायरल हो रही है।
क्रिकेट में सबसे तेज गेंदबाजी फेकने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के तेज गेंदबाज रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर के नाम हैं। शोएब अख्तरने 2003 के वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड के सामने 161.3 किमी/घंटा की रफ़्तार से गेंदबाजी फेकी थी।
(1)क्रिकेट जगत में सबसे तेज गेंद फेकने का रिकॉर्ड किसके नाम है?
>>उत्तर : क्रिकेट जगत में सबसे तेज गेंद फेकने का रिकॉर्ड शोएब अख्तर के नाम है ।
(2)शोएब अख्तर ने कब और कितनी तेज रफ्तार से गेंदबाजी की थी?
>>उत्तर साल 2003 के वर्ल्ड कप के दौरान शोएब अख्तर ने 161.3 किमी/घंटा की स्पीड से गेंद फेक थी जो अब तक की सबसे तेज गेंद है ।
कोई टिप्पणी नहीं