Advertisiment 2:

Breaking News

RBI MPC Meeting 2024 : Repo rate related decision Announced Tomorrow by RBI Governor

आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी(एमपीसी)) की  बैठक बुधवार 04, दिसंबर 2024 से शुरू हो गई है। एमपीसी के अध्यक्ष आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास शुक्रवार 06, दिसंबर 2024 एमपीसी के निर्णयों की घोषणा करेंगे।

आरबीआई एमपीसी (मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी(एमपीसी)) की मीटिंग हर दो महीने पर होती है जिसमें  एमपीसी कमेटी के सदस्य महंगाई से जुड़े मुद्दे और बदलाव पर चर्चा विचार करते है ।एमपीसी समिति की बैठक 3 दिन चलती है।एमपीसी समिति में 6 लोग शामिल हैं।

एमपीसी कमेटी रेपो रेट के संबंध में क्या निर्णय लेती है, उसपर लोनधारकों की नजर रहेगी। रेपो रेट बढ़ाने से लोन की ईएमआई बढ़ती है या रेपो रेट घटने से ईएमआई कम होती है।

रेपो रेट वो रेट है जिसमें देश का केंद्रीय बैंक धन की कमी होने की स्थिति में वाणिज्य बैंकों को उधार लोन देता है।उसका डायरेक्ट कनेक्शन ग्राहक के लोन से होता है।रेपो रेट बढ़ाने से लोन की ईएमआई बढ़ती है ,रेपो रेट कम होने से ईएमआई कम होती है।महंगाई को नियंत्रित करने के लिए और मनी फ्लो  को कम करके रेपो रेट को बढ़ाया दिया जाता है। महंगाई को कम करने के लिए रेपो रेट में कटौती की जाती है।

एमपीसी समिति के अध्यक्ष शक्तिकांत दास हैं। बाजार में किसी भी चीज का भाव संतुलित बना रहे, उसके लिए सप्लाई और डिमांड चेन को बनाए रखना आवश्यक है।अगर सप्लाई और डिमांड चेन बनी नहीं है तो चीजों के दाम बढ़ने लगते हैं। ऐसी स्थिति में महंगाई को कंट्रोल करने के लिए आरबीआई के गवर्नर के अध्यक्ष में समय-समय पर बैठक होती रहती है।

आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास कल 6 दिसंबर को एमपीसी की बैठक में हुए रेपो रेट से जुड़े और दूसरे कुछ महत्वपूर्ण निर्णयों की घोषणा करेंगे।



कोई टिप्पणी नहीं