Devara movie reviews, Junior NTR's film 'Devara' movie release and review
Film Devara:
जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा शुक्रवार, 27 सितम्बर आज सिनेमा घरो में रिलीज हो चुकी है।फिल्म के निर्देशक कोरताला शिवा हैं ।फिल्म में जूनियर एनटीआर, जान्हवी कपूर और सैफअली खान को दिखाया गया है। फिल्म को तेलुगू, तमिल, हिंदी, कन्नड़ साहित्य कई भाषा में रिलीज किया जाएगा । फिल्म के रिलीज के पहले एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। फिल्म 2 घंटे 58 मिनट की है ।
फिल्म की कहानी:
फिल्म के लेखक एवं निर्देशक कोरताला शिवा हैं। फिल्म में जूनियर एनटीआर को डबल रोल में दिखाया गया है ,बाप और बेटे के रूप में । जिसमें बाप के रोल में उनका नाम "देवरा" और बेटे के रोल में नाम "वर्धा" है । सैफअली खान विलेन 'भैरा' के रोल में हैं। दोनों में समुद्र को लेकर लड़ाई होती है,इसी के ऊपर फिल्म की कहानी है । फिल्म में जान्हवी कपूर ने फिल्म की लीड एक्ट्रेस का रोल किया है। आपको बता दें कि जान्हवी कपूर फिल्म देवरा के जरीये साउथ फिल्म में डेब्यु कर रही हैं ये उनकी पहली तेलुगु फिल्म है।
सोशल मीडिया पर फिल्म रिव्यू
सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने फिल्म को सुपरहिट बताया है। लोग जूनियर एनटीआर के साथ सैफअली खान की एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं।
कुछ लोगो ने इसे ब्लॉकबस्टर फिल्म बताई है। कुछ लोगो ने मिक्स रिव्यू दिए हैं तो कुछ लोगों को फिल्म काफी पसंद आई है।
कुछ लोगो बताया है कि फिल्म की शुरुआत बहुत ही शानदार बताई गई है फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक बहुत मजेदार है ।
पब्लिक को जूनियर एनटीआर और सैफली खान की एक्टिंग काफी पसंद आई है । फिल्म को पब्लिक की और से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं