Advertisiment 2:

Breaking News

Kamindu Mendis equals Don Bradman's Record in Test cricket

श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड का दूसरा टेस्ट मैच गॉल(Galle) इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है । श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया था। 

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट में श्रीलंका के युवा बल्लेबाज  कामिंदु मेंडिस ने टेस्ट मैच के दूसरे दिन शतकीय बारी खेली और अपने टेस्ट करियर का 5 टेस्ट शतक जड़ दिया। उनहोने टेस्ट मैच के पहली पारी में नाबाद रहते हुए 182 रन की पारी खेली जिसमें 16 चौके और 4 छक्के शामिल हैं । ये टेस्ट सेंचुरी बनाते ही टेस्ट करियर में उनकी 5 वी टेस्ट सेंचुरी हो गई है। 

टेस्ट करियर में 5 टेस्ट सेंचुरी बनाने के लिए कामिन्दु मेंडिस  सिर्फ 13 पारियां खेली हैं ,ये रिकॉर्ड कामिन्दु मेंडिस ने टेस्ट के शुरूआती करियर में बनाया है । और इसी के साथ उन्हें महान बल्लेबाज डॉन ब्रेडमैन की बराबरी की है।डॉन ब्रैडमैन भी  13 पारियो में 5 टेस्ट सेंचुरी बनाई थी। 

दूसरा रिकॉर्ड ये है कि सिर्फ 13 पारियों में कामिंदु मेंडिस ने कुल 1004 रन बनाए हैं इसी के साथ वो दुनिया में सबसे तेज 1000 रन बनाने में  डॉन ब्रैडमैन के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर है। 

इतना ही नहीं टेस्ट मैच के पहले दिन टेस्ट में 50 रन बनते ही वो दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बने जिनहोने डेब्यू मैच से लगातर 8 मैच में 50 से ज्यादा रनो की परी खेली  हो। 

कामिंदु मेंडिस टेस्ट करियर

(1) कुल मैच: 8 

(2) कुल रन: 1004, 

(3) उच्चतम स्कोर : 182*

(4) कुल शतक: 5, कुल अर्धशतक: 4, 

(5) औसत: 74.7, स्ट्राइक रेट: 63.5

टेस्ट क्रिकेट से जुड़े सवाल और जवाब :

(1) टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम पारी में सबसे तेज 1000 किस खिलाड़ी ने बनाया था?

उत्तर: टेस्ट में सबसे तेज 1000 रन इंग्लैंड के हर्बर्ट सटक्लिफ और वेस्ट इंडीज  के एवर्टन वीक्स दोनो ने 12 टेस्ट पारियों में बनाए थे।

(2)  टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 10000 रन किस खिलाड़ी ने बनाए?

उत्तर: टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 10000 रन वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा ने बनाए  थे।

(3) टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक किस खिलाड़ी के नाम है ?

उत्तर: टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक भारत के सचिन तेंदुलकर के नाम है।

(4) टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्कोर किस खिलाड़ी के नाम है?

उत्तर: वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 400*रन इंग्लैंड के खिलाफ बनाए थे ।

(5) टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेटखिलाड़ी के नाम है? 

उत्तर :टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम है, 800 टेस्ट विकेट ।


कोई टिप्पणी नहीं