Phsics wallah, Physics Wallah latest news
Physics wallah : फिजिक्सवाला के संस्थापक अलख पांडे आज के समय में बहुत बड़ा नाम हैं। अलख पांडे की उम्र 32 साल है। कंपनी के सह संस्थापक प्रतीक महेश्वरी हैं ।ये एक एडटेक कंपनी है ।जिसे अलख पांडे ने 2020 में स्थापित किया।
यह कंपनी छात्रों के लिए फिजिक्स, मैथ्स और केमिस्ट्री के ऑनलाइन कोर्सेज प्रदान करती है, इसके अलावा, यह ऐप और वेबसाइट के माध्यम से लाइव क्लास और रिकार्डेड लेक्चर्स भी उपलब्ध कराती है।
फिजिक्सवाला ने हॉर्नबिल कैपिटल के नेत्रत्व में हाल ही में 1750 करोड़ का फंड जुटाया है । जिसमें लाइटस्पीड वेंचर पार्टनर, जेसीवी और वेस्टब्रिज के पार्टनर की अहम भूमिका है। ईसी कारण से कंपनी की वैल्यूएशन में बढ़ोतरी हुई है। बता दे कि फिजिक्सवाले की वैल्यूएशन 1.1 अरब डॉलर थी जो कि फंडिंग जुटाने की वजह से 2.5 गुना बढ़के 2.8 अरब डॉलर हो गई ।
फिजिक्स वाला हर हफ्ते देश के 18,808 इलाकों के छात्रों के लिए 9,500 घंटे की अध्ययन सामग्री तैयार करती है।कंपनी के सह संस्थापक प्रतीक महेश्वरी ने फंडिंग के बारे में बताया फंडिंग की वजह से कंपनी को पहुच का विस्तार करने में मदद मिलेगी ।
हाल ही में हुवे 'हुरुन इंडिया रिच लिस्ट' में सबसे कम उम्र के अरबपति की सूची में अलख पांडे 10 वें स्थान पर हैं। और उनकी संपत्ति 4500 करोड़ हैं ।इसी के साथ अलख पांडे का नाम देश के टॉप 10 सबसे युवा अरबपति में शामिल हो गया है ।
डिस्क्लेमर: यहाँ पर जो भी वो जानकारी है जिसे इंटरनेट से ली गई है।
कोई टिप्पणी नहीं