Mpox virus strain Clade 1b entry in India, Bharat Me Mila Mpox virus: strain 1b ka Pehla Marij
भारत में एमपॉक्स क्लैड 1बी स्ट्रेन का पहला मरीज देखने को मिला है । रिपोर्ट्स के मुताबिक ये मरीज केरल के मलप्पुरम जिले में रहनेवाला एक आदमी में पाया गया है। जिनकी उम्र 38 साल है और वो हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात से वापस लोटे हैं।विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पिछले महीने एमपॉक्स वायरस के जिस स्ट्रेन को सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकालीन घोषित किया था, उसका यह पहला मामला देखने को मिला है।
भारत में पाया गया एमपॉक्स क्लैड 1बी स्ट्रेन काफी जल्दी से फेलता है ।ये स्ट्रेन अफ्रीका देशो में सबसे ज्यादा देखने को मिलता है।एमपॉक्स को पहले मंकीपॉक्स के नाम से जाना जाता था और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ये नाम में बदलाव किया।
केरल में देखने मिले ये केस को नज़र रखते हुए केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने इस मामले में आदेश दिया कि अगर विदेश से आए कोई भी व्यक्ति में अगर एमपॉक्स के लक्षण देखने को मिले तो उनका उपचार करें और उनके लिए अलग से क्वारेंटाइन की भी व्यवस्था करने का आदेश दिया ।इसके अलावा उन्होंने सोशल मीडिया माध्यम से राज्य के विभिन्न जिलों और अस्पातलों की सुची जारी की और कहा कि राज्य के मेडिकल कॉलेज में भी इसकी सरकार उपलब्ध है।
देश का दूसरा केस केरल में (38 वर्ष, एमपॉक्स क्लैड1) देखने को मिला है । इसके पहले दिल्ली में हरियाणा के हिसार में रहनेवाले एक आदमी में (26 वर्ष, एमपॉक्स क्लैड 2) एमपॉक्स पाया गया था जो एमपॉक्स क्लैड2 संक्रमित हुआ था ।
एमपॉक्स ये पशुओ में से मानवियो में फेलनेवाला रोग है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार अब तक 121 देशो में एमपॉक्स के मामले देखने को मिले हैं ।
(1) एमपॉक्स वायरस सबसे पहले कब और किसमें पाया गया था?
उत्तर : एमपॉक्स वायरस सबसे पहले बंदरों में 1958 की साल में पाया गया था ।
डिस्क्लेमर: यहाँ पर जो भी वो जानकारी है जिसे इंटरनेट से ली गई है।
कोई टिप्पणी नहीं