Advertisiment 2:

Breaking News

Laapataa Ladies film news ,Laapataa Ladies official entry in Oscar 2025, Kiran Rao's Film 'Laapata Ladies' enter in Oscar 2025 list,Oscars 2025

किरण राव के निर्देशन  में बनी फिल्म लापता लेडीज को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है लापता लेडीज फिल्म साल 2024 में मार्च महीने में रिलीज हुई थी। फिल्म को किरण राव ने डायरेक्ट किया था। ये फिल्म जियो स्टूडियो और आमिर खान प्रोडक्शन के अंडर में बनी है। फिल्म की  पहली स्क्रीनिंग पिछले साल टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में हुई थी।

समाचार एजेंसी पीटीआई के रिपोर्ट के मुताबिक लापता लेडीज फिल्म  को ऑस्कर 2025 की रेस में एंट्री मिल गई है। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया  के सामने ऑस्कर 2025 के लिए 29 फिल्मों की लिस्ट आई थी,  उसमें लापता लेडीज फिल्म को ऑफिशियल एंट्री मिल गई है । 

लापता लेडीज के सिवाए  एनिमल , आतम ,तेलुगु फिल्म कल्कि 2898 एडी’, तमिल फिल्म महाराजा, आर्टिकल 370, हनुमान, हिंदी फिल्म स्वतंत्र वीर सावरकर जैसी फिल्म  का भी ऑस्कर 2025 की लिस्ट में नाम शामिल था ।लेकिन  आसाम निर्देशक जाह्नु बरुआ की 13 सदस्यीय समिति ने आखिर किरण राव के निर्देशन में बनी लापता लेडीज फिल्म को ऑस्कर अवॉर्ड 2025 के लिए भेजने का फैसला लिया है।

फिल्म लापता महिलाओं को देखने के बाद पब्लिक ने भी सोशल मीडिया पर इसे ऑस्कर में भेजने की मांग की थी। फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी काफी सारा रिस्पॉन्स मिला था ।यहा पे फिल्म से जुड़ी जानकारी दी गई है 

लापता लेडीज फिल्म

(1) रिलीज वर्ष: मार्च 2024, 

(2)फिल्म कलाकार: नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव,छाया कदम और रवि किशन, 

(3)फिल्म बजट: 5 करोड़, 

(4)फिल्म वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: 25 करोड़


कोई टिप्पणी नहीं