Advertisiment 2:

Breaking News

Hyundai Motor IPO Listing Price

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड आईपीओ के शेयर बीएसई और एनएसई दोनों एक्सचेंज  पर 22 अक्टूबर, 2024 मंगलवार के दिन लिस्टेड हो गए

हुंडई मोटर्स का आईपीओ  15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर के बीच में सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था । इस आईपीओ की प्रति शेयर मूल्य  कीमत  1865 रुपये से 1960 रुपये रखी गई थी।इसकी लॉट साइज 7 शेयर रखी गई थी। आईपीओ का साइज 27870.16 करोड़ रुपए था निवेशको को एक लॉट के लिए 13720रुपए निवेश करने थे 

हुंडई मोटर्स के शेयर एनएसई  पर 1934 रुपये प्रति शेयर की सूची हुई और सूची होते ही 1970 रुपये का हाई  और 1845 रुपये का  लो लगाया वही हुंडई मोटर्स के शेयर बीएसई   पर  1931 रुपये प्रति शेयर की सूची हुई और सूची होते ही 1968.80 रुपये का हाई  और 1807.05 रुपये का लो लगाया ,जोकी उसके बैंड के इश्यू प्राइस से भी कम है और देखने जाएंगे तो निवेशकों को प्रति शेयर 95 रुपये मतलब 4-4.5% और लॉट के हिसाब निवेशको को  650-670 रुपये का नुक्सान हुआ

हुंडई मोटर के दिन के अंत में 1820 रुपये पर बंद हुए और पूरे दिन में शेयर में एनएसई और बीएसई दोनों  एक्सचेंज पर आईपीओ लिस्टिंग के दिन 140 रुपये मतलब 6-7% की गिरावट देखने मिली

डिस्क्लेमर: हम कोई भी स्टॉक लें या बेचने की सलाह नहीं देते हैं कृपा, कोई भी स्टॉक लें या बेचने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह  ले ।यहां पे जो माहिती है वो शिक्षा के उद्देश्य के लिए है।

कोई टिप्पणी नहीं