Advertisiment 2:

Breaking News

Virat Kohli becomes Fourth Indian Highest Individual Test Scorer

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच 16-20 अक्टूबर के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को भले ही हार का सामना करना पड़ा , पर किंग कोहली ने एक रिकॉर्ड अपना नाम किया है

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज की पहली टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 53 रन बनते ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 9000 टेस्ट क्रिकेट रन पूरे किएविराट कोहली ने अभी से टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से 116 मैच खेले हैं जिनमें उन्हें 197 परियों में 9000 टेस्ट क्रिकेट रन बनाने का लक्ष्य हासिल किया है

विराट कोहली के अभी तक टेस्ट क्रिकेट के करियर में 29 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैऔर ऐसा करने के बाद वो भारत के टेस्ट क्रिकेट में टॉप 5 सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले भारतीय खिलाड़ी मैं  चौथे स्थान पर आ गए हैंटेस्ट क्रिकेट में उनका औसत 48.85 और स्ट्राइक रेट 55.83 है।

  • विराट कोहली  टेस्ट क्रिकेट रिकॉर्ड:

(1) कुल मैच :  116 

(2) कुल पारी : 197 

(3) औसत : 48.85

(4) स्ट्राइक रेट : 55.83

(5) सर्वश्रेष्ठ स्कोर : 254 

(6) कुल शतक : 29

(7) कुल अर्धशतक : 31

  • टेस्ट क्रिकेट से जुड़े रोचक सवाल जवाब

(1) टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन किसके नाम है?

उत्तरटेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर के नाम है सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट में 15921 रन बनाए हैं जो टेस्ट क्रिकेट में अब तक का सर्वाधिक रन  है 

(2) टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक किसके नाम है?

उत्तरटेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा  दोहरे शतक डॉन ब्रैडमैन के नाम हैडॉन ब्रैडमैन ने टेस्ट क्रिकेट में 12 दोहरे टेस्ट शतक बनाए हैं 

(3) पहला टेस्ट क्रिकेट मैच किस दो टीम के बीच खेला गया था?

उत्तरपहला टेस्ट क्रिकेट मैच 15 मार्च, 1877 इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न खेला गया था

(4) टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट किसके नाम है?

उत्तर :टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम है

(5) सबसे तेज़ टेस्ट क्रिकेट शतक किसके नाम है ?

उत्तर : न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम ने सबसे तेज 54 गेंदों में टेस्ट शतक बनाया था

कोई टिप्पणी नहीं