Advertisiment 2:

Breaking News

Waaree Energies Ltd Listed on NSE and BSE with 70% Listing Gain

वारी एनर्जी लिमिटेड का आईपीओ बीएसई और एनएसई एक्सचेंज पर 28, अक्टूबर सोमवार 2024 के दिन दोनों एक्सचेंज पर लिस्ट  हो गयेवारी एनर्जीज़ लिमिटेड कंपनी सोलर फोटोवोल्टिक(पीवी) मॉड्यूल बनाती है।कंपनी की स्थापना साल 1990 में हुई थी और श्री हितेश चिमनलाल दोषी इसके प्रबंध निदेशक हैं

Waaree Energies Ltd IPO Details : 

वारी एनर्जी  लिमिटेड का आईपीओ 21 से 23 अक्टूबर के बीच में सब सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था।इस आईपीओ के जरीये कंपनी 4321.44 करोड़ रुपये जुटाने की योजना थी।आईपीओ को पब्लिक से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था

वारी एनर्जी लिमिटेड के आईपीओ की प्राइस बैंड 1427 रुपये से 1503 रुपये रखी गई था।आईपीओ के 1 लॉट सब्सक्राइब करने के लिए 13527 रुपए निवेश करने थेइसकी लॉट साइज 9 शेयर रखी गई थी। 

Waaree Energies Ltd BSE- NSE Listing Price

वारी एनर्जी लिमिटेड  के शेयर एनएसई  पर 2500 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर लिस्टिंग हुई और 2500 रूपए प्रति लिस्टिंग होते ही 2624.60 रुपये का हाई और 2300 रुपये का लो लगाया वारी एनर्जी लिमिटेड  बीएसई   पर  2550 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर  लिस्टिंग हुई और 2550 रूपए प्रति लिस्टिंग होते ही 2600 रुपये का हाई  और 2294.55 रुपये का लो लगाया ,जोकी उसके बैंड के इश्यू प्राइस से  1047 रुपए ज्यादा है, मतलब निवेशकों को 65-70% का लिस्टिंग गेन देखने को मिला निवेशकों को प्रति शेयर 1047 रुपये मतलब 1 लॉट के हिसाब निवेशको को  9000-9500 रुपये का फायदा हुआ

कंपनी आईपीओ के जरीये जुटाये गये पैसे का उपयोग  ओडिशा में 6 गीगावाट की इंगोट वेफर, सोलर सेल और सोलर पीवी मॉड्यूल विनिर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए करेगी 

कोई टिप्पणी नहीं